ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिद्धार्थनगर आगमन का प्रशासन ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम किया जारी । जिले में रहेंगे 1 घंटे 50 मिनट । 31 अगस्त को दोपहर 2:50 पर पहुचेंगे पुलिस लाइन्स स्थित हेलीपैड । 3 बजे से 3:30 तक करेंगे जिला चिकित्सालय में  निशुल्क चिकित्सा शिविर का उदघाटन , निरीक्षण एवम  वृक्षारोपण । 3:45 से 4:30 तक लोहिया कला भवन में AE/ JE को लेकर आयोजित गोष्ठी व परिचर्चा में लेंगे भाग एवम  विकास कार्यो का करेंगे शिलान्यास/लोकार्पण। 4:30 बजे लोहिया कला भवन से हेलीपैड के लिए प्रस्थान । 4:40 बजे हेलिपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान ।

 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिद्धार्थनगर आगमन का प्रशासन ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम किया जारी ।


जिले में रहेंगे 1 घंटे 50 मिनट ।


31 अगस्त को दोपहर 2:50 पर पहुचेंगे पुलिस लाइन्स स्थित हेलीपैड ।


3 बजे से 3:30 तक करेंगे जिला चिकित्सालय में  निशुल्क चिकित्सा शिविर का उदघाटन , निरीक्षण एवम  वृक्षारोपण ।


3:45 से 4:30 तक लोहिया कला भवन में AE/ JE को लेकर आयोजित गोष्ठी व परिचर्चा में लेंगे भाग एवम  विकास कार्यो का करेंगे शिलान्यास/लोकार्पण।


4:30 बजे लोहिया कला भवन से हेलीपैड के लिए प्रस्थान ।


4:40 बजे हेलिपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान ।