उमेर अहमद.
सिद्धार्थनगर
डीएम साहब एक नजर इधर भी।
विवादों में रहने वालाअपोलो अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में।
कल महिला की डिलेवरी के दौरान मरीज़ की पिटाई पर परिजनों ने किया हंगामा।प6हले भी विवादों में रहा है मुख्यालय स्थित अपोलो अस्पताल।हास्पिटल के खिलाफ हुई थी सीज़ की कार्यवाही,लेकिन विभागीय मिलीभगत व जांच अधिकारी की कृपा से फिर खुलने लगा अपोलो हास्पिटल।डा0 अस्थाना थे जांच अधिकारी,जांच अधिकारी व विभागीय कर्मियों की भूमिका फिर हुई संदिग्ध।