"खेलो के विकास के लिय शिक्षण संस्थाओ एवं खेल प्रवर्तकों व खेल संगठनो के संयुक्त सामूहिक प्रयास एवं खेल को एक महत्वपूर्ण अनिवार्य विषय लेने व सभी के आपसी समन्वय की कोशिश ही राष्ट्रीय खेल दिवस की सही सार्थकता होगी " यह यादगार डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल (सदर विधायक) ने शंकर शरण वर्मा (लाल बाबू भइया ) मेमोरियल सोसाइटी के तत्वाधान में एस एस अकादमी (गोरखपुर) में संपन्न राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित समारोह में व्यक्त किया। इस क्रम में विशिस्ट अतिथि श्री पन्नेलाल यादव (पूर्व अंतर्राष्ट्रीय पहलवान एवं राष्ट्रमंडल खेलो सहित कई के विजेता ) ने "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन बसता है और खेल के बिना वास्तव में कही न कही जीवन अधूरी गाथा है। इसके पूर्व गोरखपुर यूनिवर्सिटी की छात्रा सोनम मिश्रा एवं प्रांजलि विश्वकर्मा ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाकर आयोजन की शुरुआत की। संचालन पूनम यादव एवं आभार - सचिव - शंकर शरण वर्मा (लाल बाबू भइया ) मेमोरियल सोसाइटी एवं खेल पत्रकार संजय वर्मा ने किया।
-संजय वर्मा स्वतंत्र पत्रकार -खेलकूद एवं विज्ञान व सचिव -
शंकर शरण वर्मा मेमोरियल सोसाइटी, गोरखपुर.
<no title>