एसएसपी ने किया शाहपुर थाने का औचक निरीक्षण





*एसएसपी ने किया शाहपुर थाने का औचक निरीक्षण*

 

 

 

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता शाहपुर थाने का किया औचक निरीक्षण क्रिमिनल एंड क्राइम ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम सही तरीके से शाहपुर थाने में कार्य कर रहा था महिला डेस्क पर महिला आरक्षी अपने कार्यों को बखूबी निर्वहन कर रही थी आई हुई महिला फरियादियों के साथ सही तरीके से बर्ताव करते हुए फरियादियों की समस्या  सेवा भाव से सुन कर कार्य कर रही थी महिला आरक्षी संतरी अपने ड्यूटी के प्रति सतर्कता से कार्य कर रही थी थाने पर आए हुयी फरियादी संतुष्ट दिख रहे थे बातचीत में फरियादियों ने बताया की थाने पर आकर हमें अपने कार्यों के प्रति संतुष्टि मिली वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि हमारे द्वारा चेक किए गए आगंतुक रजिस्टर व थाना दिवस तहसील दिवस अपराध रजिस्टर माल खाना रजिस्टर भूमि विवाद रजिस्टर फ्लाई सीट शस्त्र रजिस्टर निरीक्षण करने पर दुरुस्त मिला।


 

 




 

Attachments area