*गोरखपुर अपडेट* *आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक* *हुई संपन्न* *पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उरवा और बेलघाट थानों में हुई पीस कमेटी की बैठक उपस्थित रहे क्षेत्र के सारे गणमान्य* *गोरखपुर* *आगामी त्योहार मुहर्रम एवं गणेश उत्सव के मध्य नजर आज दक्षिण पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार* *श्रीवास्तव ने विभिन्न थानों में पीस कमेटी की बैठक कर लोगों से शांति एवं संस्कृति पूर्वक उत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने यह भी निवेदन किया कि जो भी माननीय उच्च न्यायालय के दिशा* *निर्देश हैं उनके अनुसार ही कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करें*