हरितालिका तीज व्रत निर्णय विशेष- स्त्री वर्ग हरितालिका तीज व्रत को लेकर काफी भ्रमित है ...ज्योतिषीय निर्णय ...निर्णय सिन्धु के अनुसार 'चतुर्थी सहिता या तु सा तृतीया फलप्रदा"अर्थात चतुर्थी से युत तृतीया शुभफलदायिनी होती है अतः 2 सितम्बर सोमवार को ही हरितालिका तीज का व्रत करना उत्तम होगा । विशेष तीज व्रत के पूजन का कोई विशेष मुहूर्त नही होता है अतः सायः वेला में पूजन करें किसी भी प्रकार से कही कोई दोष नही है ।। कुछ तथा कथित लोगो के भ्रम में न पड़ें ...आज 2 दिनों से मेरे पास कम से कम सैकड़ों फ़ोन आ रहें है जो की कुछ लोग अलग -अलग तरह की बातें कर रहें है अतः आप समस्त स्त्री वर्ग निश्चिन्त होकर निष्ठा पूर्वक 2 सितम्बर सोमवार को ही इस व्रत को करें ....भगवान शिव व माँ पार्वती जी कल्याण करें ।। #ज्योतिषाचार्य_राकेश_पाण्डेय

हरितालिका तीज व्रत निर्णय विशेष- स्त्री वर्ग हरितालिका तीज व्रत को लेकर काफी भ्रमित है ...ज्योतिषीय निर्णय ...निर्णय सिन्धु के अनुसार 'चतुर्थी सहिता या तु सा तृतीया फलप्रदा"अर्थात चतुर्थी से युत तृतीया शुभफलदायिनी होती है अतः 2 सितम्बर सोमवार को ही हरितालिका तीज का व्रत करना उत्तम होगा । विशेष तीज व्रत के पूजन का कोई विशेष मुहूर्त नही होता है अतः सायः वेला में पूजन करें किसी भी प्रकार से कही कोई दोष नही है ।। कुछ तथा कथित लोगो के भ्रम में न पड़ें ...आज 2 दिनों से मेरे पास कम से कम सैकड़ों फ़ोन आ रहें है जो की कुछ लोग अलग -अलग तरह की बातें कर रहें है अतः आप समस्त स्त्री वर्ग निश्चिन्त होकर निष्ठा पूर्वक 2 सितम्बर सोमवार को ही  इस व्रत को करें ....भगवान शिव व माँ पार्वती जी कल्याण करें ।।
#ज्योतिषाचार्य_राकेश_पाण्डेय