कुपोषण से कोई बच्चा कुपोषित ना हो- सीएम

कुपोषण से कोई बच्चा कुपोषित ना हो- सीएम


 


गोरखपुर।सीएम योगी आदित्यनाथ बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार को लेकर लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन सीडीओ अनुज कुमार सीएमओ एसके तिवारी डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया बी एस ए भूपेंद्र नारायण सिंह सहित शिक्षा विभाग व बाल पुष्टाहार के अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि कुपोषण से कोई बच्चा या परिवार कुपोषित ना रहे सभी डीएम सुनिश्चित करें की सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को मिड डे मील पौष्टिक आहार समय से कराएं उपलब्ध