*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 30-08-2019* *गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-* *1. थाना गगहा द्वारा हत्या के आरोप में बाल अपचारी* को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* घटना में प्रयुक्त एक अदद कुल्हाड़ी । *यथा मु0अ0सं0* 260/19 धारा 302 भादवि । *2. थाना तिवारीपुर द्वारा उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* रंजीत निषाद पुत्र भोला निषाद निवासी कठऊर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व पल्सर 220 सीसी नं0 UP53DE4679 के साथ गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 274/19 धारा 60 ए व 72 आबकारी अधिनियम । *3. थाना बांसगांव द्वारा नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार के आरोप में अभियुक्त* राजेन्द्र प्रसाद पुत्र मेवालाल निवासी कनईल थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 285/19 धारा 363, 366, 376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट । *4. थाना गोला द्वारा नाबालिक से छेड़खानी के आरोप में अभियुक्तगण* 1. सनी उर्फ सूरज कुमारपुत्र रामनयन निवासी बनकटा थाना गोला 2. पप्पू उर्फ बिजय पटवा पुत्र बिनोद पटवा निवासी बनकटा थाना गोला 3. विवेक पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी सिसइ देईडिहा थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 343/19 धारा 354, 354क, 354ग, 504, 506 भादवि व 9/10 पाक्सो एक्ट । *5. थाना खोराबार द्वारा चोरी के आरोप में अभियुक्तगण* 1. राजन निषाद पुत्र दयानन्द निवासी खिरवनिया थाना खोराबार 2. आशिष त्रिपाठी पुत्र दिनेश त्रिपाठी निवासी गघसरा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल । *यथा मु0अ0सं0* 605/19 धारा 379, 411 भादवि । *6. थाना सहजनवा द्वारा चोरी के आरोप में अभियुक्त* सूरज पुत्र पप्पू पाण्डेय निवासी बिलौरा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद टैम्पू । *यथा मु0अ0सं0* 476/19 धारा 379, 411 भादवि । *7. थाना बेलघाट द्वारा मु0अ0सं0 154/19 धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित अपहृता की बरामदगी की गई ।* *8. जनपदीय पुलिस द्वारा 01 मुकदमे मे 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लीटर अवैंध कच्ची शराब बरामद किया गया।* ➡ थाना गोरखनाथ द्वारा मु0अ0सं0 324/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त छाया पत्नी श्री साहनी निवासी रामपुर नया गांव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । *9. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 04 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया ।* *10. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 23 मुकदमो में 33 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।* *11. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 47 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हाजिर अदालत किया गया ।* *12. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 399 वाहनों का चालान कर 00 वाहनों को सीज कर 85300 रु0 समन शुल्क वसूल किया गया ।* *मीडिया सेल* *गोरखपुर पुलिस*

 


गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*


*1. थाना गगहा द्वारा हत्या के आरोप में बाल अपचारी* को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* घटना में प्रयुक्त एक अदद कुल्हाड़ी । *यथा मु0अ0सं0* 260/19 धारा 302 भादवि । 
*2. थाना तिवारीपुर द्वारा उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* रंजीत निषाद पुत्र भोला निषाद निवासी कठऊर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व पल्सर 220 सीसी नं0 UP53DE4679 के साथ गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 274/19 धारा 60 ए व 72 आबकारी अधिनियम ।
*3. थाना बांसगांव द्वारा नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार के आरोप में अभियुक्त* राजेन्द्र प्रसाद पुत्र मेवालाल निवासी कनईल थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।  *यथा मु0अ0सं0*  285/19 धारा 363, 366, 376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट  ।
*4. थाना गोला द्वारा नाबालिक से छेड़खानी के आरोप में अभियुक्तगण* 1. सनी उर्फ सूरज कुमारपुत्र रामनयन निवासी बनकटा थाना गोला 2. पप्पू उर्फ बिजय पटवा पुत्र बिनोद पटवा निवासी बनकटा थाना गोला  3. विवेक पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी सिसइ देईडिहा थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।  *यथा मु0अ0सं0*  343/19 धारा 354, 354क, 354ग, 504, 506 भादवि व 9/10 पाक्सो एक्ट  ।
*5. थाना खोराबार द्वारा चोरी के आरोप में अभियुक्तगण* 1. राजन निषाद पुत्र दयानन्द निवासी खिरवनिया थाना खोराबार  2. आशिष त्रिपाठी पुत्र दिनेश त्रिपाठी निवासी गघसरा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।  *बरामदगी* 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल । *यथा मु0अ0सं0*  605/19 धारा 379, 411 भादवि  ।
*6. थाना सहजनवा द्वारा चोरी के आरोप में अभियुक्त* सूरज पुत्र पप्पू पाण्डेय निवासी बिलौरा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।  *बरामदगी* 01 अदद टैम्पू । *यथा मु0अ0सं0*  476/19 धारा 379, 411 भादवि  ।
*7. थाना बेलघाट द्वारा मु0अ0सं0 154/19 धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित अपहृता की बरामदगी की गई ।*
*8. जनपदीय पुलिस द्वारा 01 मुकदमे मे 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लीटर अवैंध  कच्ची शराब बरामद किया गया।*
➡ थाना गोरखनाथ द्वारा मु0अ0सं0 324/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त छाया पत्नी श्री साहनी निवासी रामपुर नया गांव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*9. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 04 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया ।*
*10. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 23 मुकदमो में 33 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
*11. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 47 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हाजिर अदालत किया गया ।*
*12. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 399 वाहनों का चालान कर 00 वाहनों को सीज कर 85300 रु0 समन शुल्क वसूल किया गया ।*