उच्च अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च गोरखपुर। आगामी मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के पर्व को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर क्षेत्र से निकलने वाले जुलूस मार्गो पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह सहित भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ भी वार्ता की । वार्ता के दौरान उन्होंने कहा गया कि कोई भी नई परंपरा की शुरुआत ना करें जो पूर्व से चला आ रहा है उसके करने पर कोई रोक नहीं है । एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा कि क्षेत्र में फ्लैग मार्च का उद्देश्य है कि लोगों को सुरक्षा का एहसास करना पुलिस आपकी मित्र है सदा पुलिस आपके साथ है फ्लैग मार्च के दौरान सभी अधिकारी बूढ़े बच्चे व दुकानदारों से बातचीत करते हुए क्षेत्र का जायजा कर रहे थे कि पुलिस व प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर है किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं । अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।