ब्रेकिंग न्यूज़
*बलात्कार और पास्को एक्ट के आरोपी को तिवारीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अपनी नाबालिग भतीजी के साथ बलात्कार का आरोपी उसका कलयुगी चाचा ही निकला*
*गोरखपुर। बलात्कार व पास्को एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने में तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह और उनकी टीम ने पाई सफलता पकड़े गए कलयुगी चाचा पर अपनी ही नाबालिग भतीजी से बलात्कार का संगीन आरोप लगा है।*
*पकड़ा गया आरोपी मनीष कुमार पुत्र गणेश प्रसाद निवासी नरवापार अंधियारीबा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर के ऊपर अपराध संख्या 276 / 19 धारा 376 ,504, 506 आईपीसी 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था।जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।*
*बताते चलें कि इस कलयुगी चाचा ने रिश्ते में अपनी भतीजी के साथ इस घिनौने कृत्य को अंजाम देकर खून के रिश्ते का कलंकित किया था।जिसको पुलिस ने उसके असली जगह पर आज पहुचा ही दिया।*