गोरखपुर का विकास ही मेरी प्रमुखता: रवि किशन
गोरखपुर। सभी लोग अपने माता पिता की सेवा करें और उनको सम्मान दें मै आज जो भी कुछ हूं ।अपने माता पिता और अपनी पत्नी के आशीर्वाद से हूं आज मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है माता जी के दरबार में आकर मुझे प्रसन्नता होरही है आज हमारे देश का विकास तीव्र गती से हो रहा है इस देश के युवाओं से अपील है कि देश के विकास में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
वहीं महाराष्ट्र से चलकर आए अमरजीत मिश्रा राज्य मंत्री ने कहा कि लोग कहते थे कि रवि किशन जितने के बाद दिखाई नहीं देंगे लेकिन चुनाव में विजयी होने के बाद आज सबसे अधिक क्षेत्र में सक्रिय है और जन जन तक पहुंच कर लोगो की समस्या को सुन रहे है और उनका निदान कर रहे है ।मै यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि गोरखपुर का विकास कर एक नया कीर्तिमान हासिल करेंगे। कार्यक्रम को खेल एवम् युवा प्रकोष्ठ के मंत्री डाक्टर विभ्राट चन्द एवं जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ला ने भी संबोधित किया।सर्वप्रथम मुख्यअतिथि ने स्व श्रीमती सीमा देवी स्मृति भवन का लोकार्पण कर माता करवल देवी की पूजा अर्चना की ।कार्यक्रम का संचालन छोटू शाही ने किया एवं आए हुए अतिथियों का आभार प्रेम शंकर मिश्रा ने किया ।इस अवसर पर जय शंकर मिश्रा ,प्रिंशी मिश्रा,बाबा शेष नरयान दास ,अन्नू तिवारी सहित तमाम लोग उस्थित रहे ।