कर्बला के 72 शहीदों की याद में लगाए गए 72 पौधे
*दरगाह मुबारक खां शहीद के प्रांगण में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन*
गोरखपुर । इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम की पहली तारीख को तंजीम ए कारवाने अहले सुन्नत द्वारा पौधारोपड़ किया गया।
इराक के शहर कर्बला में सन 61 हिजरी में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन को उनके साथियों के साथ शहीद कर दिया गया था।
रविवार को कर्बला के उन्ही 72 शहीदों की शहादत की याद में दरगाह मुबारक खां शहीद के प्रांगण में 72 पौधों का रोपण किया गया ।