कच्चीबाग के महाराज को लगा महाछप्पन भोग का प्रसाद.....
गोरखपुर । पूर्वांचल गणपति महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील कुशवाह के नेतृत्व में कच्चीबाग(कालीमंदिर),नरसिंहपुर के महाराज को महा छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया।।छप्पन भोग में तमाम प्रकार की मिठाइयां,पेय पदार्थ,नमकीन आइटम,कई प्रकार के फल व बेकरी के समान सम्मलित रहे।।उक्त कार्यक्रम संरक्षक मनोज महेश खेमका, अध्यक्ष सुनील कुशवाह,उपाध्यक्ष अजय व राजेश,महामंत्री दीपू गुप्ता,रामअधार मौर्या,जय प्रकाश शर्मा,बच्चा कुशवाह आदि उपस्थित रहे।। आपको बता दे कि पूर्वांचल गणपति महोत्सव समिति के तत्वाधान में भगवान श्री गणेश महोत्सव को 16 वा वर्ष है।।आगामी 10 सितम्बर को महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।12 सितम्बर को भगवान गणेश जी के विसर्जन पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।।