फर्जी पत्रकारों पर होगी कार्यवाही

 



अब फर्जी पत्रकारों पर होगी कार्यवाही सीएम योगी ने सभी जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट


लख़नऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्जी पत्रकारों पर रोकथाम के लिए उतर प्रदेश के सभी जिला प्रसाशन से मांगी रिपोर्ट जारी किया सर्कुलर अब प्रशासन    सरकार के कार्यक्रमों में आने वाले पत्रकारों सूचीबद्ध करने को कहा है पूर्व संवााददाता व प्रेस छायाकार बिना आई कार्ड के नही प्रवेश कर पाएंगे जो पत्रकारिता में नही अब उनपर होगी शक्त कार्यवाही