एसपी ट्रैफिक वाहन चेकिंग कर पुलिस को भी नही बक्शा गया
गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा और उनकी टीम ने गणेश चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चला चला कर हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस आरसी चेक कर किसी को नही बक्शा आने जाने वाले सभी गाड़ियों को चेक किया जिनके पास प्रपत्र हेलमेट नहीं था उसका बिना किसी संकोच के चालान किया उसी समय एक सिपाही बिना हेलमेट का गुजर रहा था उसे भी पुलिस अधीक्षक यातायात ने नहीं बख्शा जब गाड़ी का नंबर ई चालान करने लगे तो इंश्योरेंस हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस उक्त सिपाही के पास नहीं था तो उक्त सिपाही का 5800 का चालान करते हुए एक मिसाल कायम किया कि वाहन चेकिंग करते समय जिनके पास हेलमेट व प्रपत्र नहीं रहेंगे उसका चालान हर हालत में किया जाएगा।