एसपी ट्रैफिक की ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग से मचा हड़कम्प
महज कुछ ही घण्टे में काटे गए 466 वाहनों के चालान*
गोरखपुर।पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा और उनकी टीम ने जीएम तिराहा, गणेश चौराहा,चेतना तिराहा, और कचहरी चौराहा आदि स्थानों पर ताबड़तोड़ वाहनों की चेकिंग अभियान चला कर महज कुछ ही घंटे में 466 वाहनों का चालान कर दिया इस कार्यवाही से बिना हेलमेट बिना रजिस्ट्रेशन पेपर के चलने वाले वाहन चालकों में खलबली सी मच गई। तमाम ऐसे भी लोग थे जो सड़को पर अपने वाहनों को खड़ा कर के मार्केटिंग कर रहे थे और उनके वाहनों की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी ऐसे सभी वाहनों का मौके पर ही ई चालान एसपी ट्रैफिक के द्वारा किया गया लगातार। इस अभियान में टीआई सुनील सिन्हाल, टीआई जे पी सिंह यादव ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।