तहसील दिवस

*मंगलवार को बांसगांव में जिलाधिकारी करेंगे तहसील दिवस की अध्यक्षता*


*बांसगांव।* 3 सितम्बर मंगलवार को बांसगांव में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी के अध्यक्षता में किया जायेगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियाँ जोरशोर से चल रहीं हैं। आज शाम एसडीएम अरूण कुमार मिश्र तथा तहसीलदार वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने तैयारियों का जायजा लिया तथा मातहतों को काम में तेजी लाने का निर्देश भी दिया। बताते चलें कि तहसील भवन का रंगरोगन करने के साथ ही फूलों के गमलों की सजावट से तहसील की खूबसूरती में मानों चारचाँद लग गया है। साथ ही सभागार भवन में बिछाए गये लाल कारपेट और जंगलों पर लगाए गये नये पर्दे जिलाधिकारी के स्वागत में कसीदे पढ़ते प्रतीत हो रहे हैं।