*लूट के मामले में वांछित दो लुटेरों को बेलीपार पुलिस ने किया गिरफ्तार*
लूट की घटना में शामिल दो अपराधियो को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार,इनके पास से पुलिस ने असलहा सहित नगदी बरामद किया।*
गोरखपुर। बेलीपार थाना में लूट के सम्बंध में दर्ज* *मु०अ०स०294/19 धारा 392 504 भादवि व मु०अ०स० 296/19 धारा 394 भादवि के तहत दर्ज किया गया था।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विपुल कुमार श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी बांसगांव के निर्देश पर बेलीपार थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने अपने सहयोगी उपनिरीक्षक रवि सेन यादव का०विनय यादव का०अरविन्द प्रसाद के साथ मिलकर मुखबिर की सुचना पर बगहाबीर बाबा मंदिर के समीप चेकिंग अभियान चलाकर दो* *लुटेरों को गिरफ्तार*
*गिरफ्तार लुटेरों में जयगोपाल उर्फ पिंटू यादव उर्फ व्यापारी पुत्र रामाज्ञा यादव निवासी दाहा खुर्द थाना बेलीपार व सत्यम चौरसिया पुत्र महेश चौरसिया निवासी मलांव थाना बेलीपार जिला* *गोरखपुर के रहने वाले है।पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस 315 बोर व कुछ नगदी बरामद किया।*
*बरामद नगदी पैसा जो मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित था।उसको पुलिस ने मौके पर ही सील सर्व मुहर कर*
*नमूना मोहर तैयार किया।वही बरामद असलहे के सम्बंध में स्थानीय थाना पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया*
*घटना के खुलासे की जानकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी।*