जनपदीय पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

 


 


गोरखपुर पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट के अभियोगों में प्रभावी पैरवी कराये जाने के फलस्वरूप थाना सहजनवा के अभियोगों में माननीय पाक्सो न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दोषसिद्ध करते हुए दण्डित किया गयाः-*


1. थाना सहजनवा* से सम्बन्धित मु0अ0सं0 231/17 धारा 376,506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट के अभियुक्त सुधाकर पुत्र स्व0 नरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम सुरदही थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को माननीय अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-1/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट गोरखपुर द्वारा दोषसिद्ध पाये जाने पर दिनांक 30.09.2019 को *10 वर्ष के कठोर कारावास और रू0 25000 अर्थदण्ड* से दण्डित किया गया।