नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक
सांसद रवि किशन ने सफाई वेवस्था को लेकर किया नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक

 

गोरखपुर । सांसद रवि किशन ने आज सर्किट हाउस में नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने नगर आयुक्त से सफाई वेवस्था पर बात करते हुए कहा की दुकानदारों को डस्टविन  मुहैया कराएं जिससे आम जनता को वो जागरूक कर सकें।

उन्होंने सफाई वेवस्था के साथ-साथ जलजमाव पर भी नगर आयुक्त से चर्चा की और कहा जल्द से जल्द जल जमाव से निदान की कोशिश करें जिससे आम जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके।