गोरखपुर।ए0डी0जी0 जय नारायण सिंह के मार्गदर्शन, एस0एस0पी0 डॉ सुनील गुप्ता द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत, SP क्राइम अशोक वर्मा, SP साउथ विपुल श्रीवास्तव के पर्वेक्षण, CO क्राइम प्रवीण सिंह, CO बॉसगॉव नितेश शुक्ला के नेतृत्व में प्रभारी बेलीपार संतोष सिंह और क्राइम ब्रांच को सफलता।
बीते 18 तारीख को बेलीपार क्षेत्र के मेहरौली पेट्रोल पंप के आगे उस पंप के मैनेजर की बदमाशो द्वारा गोली मारकर हत्या कर 11 लाख लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा करते 2 अभियुक्तों की गिरफ्तार कर लगभग 20 हज़ार नगद 1 पिस्टल और कई कारतूस ,1 मोटरसाइकिल किया बरामद ।