- टीकाकरण अभियान में लगेंगी ' ट्रिपल ए ' की 125 टीमें
- अगले माह से चलेगा सघन मिशन इंद्र धनुष-2 अभियान
- चार चरणों में चलने वाले अभियान के लिए तैयार में जुटा महकमा
महराजगंज।जिला टीकाकरण अधिकारी/ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आईए अंसारी ने कहा कि अब अगले माह से सघन मिशन इंद्र धनुष-दो अभियान अगले माह से चलेगा। इसकी तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। पांच ब्लाकों में चलने वाले इस अभियान में ' ट्रिपल ए ' ( एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी) की 125 टीमें लगेंगी।
डिप्टी सीएमओ ने कहा कि चार चरणों में चलने वाला उक्त अभियान एक-एक सप्ताह तक चलेगा। अभियान के लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गई है।
अभियान का पहला चरण दो दिसंबर 2019, दूसरा चरण छह जनवरी 2020, तीसरा चरण तीन फरवरी तथा चौथा चरण दो मार्च से चलेगा। अभियान के तहत 0-2 साल के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान ' ट्रिपल ए' को लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर से निर्देश है कि कम से कम 90 फीसद बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण हो जाएं। सभी चरणों का अभियान 7-7 दिनों का होगा। अभियान में बुधवार, शनिवार व सार्वजनिक अवकाश को शामिल नहीं किया जाएगा
अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे माइक्रोप्लान तैयार कर उपलब्ध कराएं ताकि आगे कि रणनीति बनाई जा सके।
उक्त अभियान जिले के उन पांच ब्लाकों में चलाया जाना है, जहाँ 90 प्रतिशत से कम टीकाकरण हुआ। ऐसे ब्लाकों में लक्ष्मीपुर, सिसवा, बृजमनगंज, धानी तथा नौतनवा के नाम हैं।
उन्होंने कहा है कि यह टीम उन गांवों में जरूर जाएगी, जहाँ एएनएम नहीं पहुंच पाती हैं। इस अभियान में बच्चों तथा गर्भवती को सभी आवश्यक टीके लगाए जाएंगे। हर हाल में इन ब्लाकों में टीकाकरण का कार्य 90 प्रतिशत से अधिक करना है।