उनवल नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद ने किया छठ घाट का निरीक्षण
गोरखपुर । छठ पर्व के मद्देनज़र उनवल उर्फ कस्बा संग्रामपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष उमाशंकर निषाद ने अपने सहयोगियों के साथ घाट पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जनार्दन श्रीवास्तव व हिंदू युवा वाहिनी के नगर प्रभारी शिवकुमार शाह के साथ एमएलसी प्रतिनिधि अभिमन्यु त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष उमाशंकर निषाद ने बताया कि घाट पर साफ-सफाई के साथ पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की जा रही है । बताते चलें कि उनवल नगर पंचायत के अंतर्गत इस घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ पर्व पर एकत्र होते हैं।