- गुलाबी रंग में दिखेगा ईडन गार्डन स्टेडियम
ईडन गार्डन में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला
डे-नाइट टेस्ट मैच आज से
भारत पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच का गवाह बनने जा रहा है लेकिन इस ऐतिहासिक लम्हे से पहले चारों तरफ गुलाबी टेंशन फैली हुई है और लाजमी भी है क्योंकि इससे पहले भारत ने कभी गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में टेस्ट मैच की मेजबानी नहीं की और ना ही भारतीय कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश कप्तान मोमिनुल हक की टीमों ने इससे पहले कभी डे-नाईट टेस्ट मैच नहीं खेला है इसलिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है।
आज के मैच में खास
- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घंटा बाजार कर मैच का शुभारंभ करेंगी।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर महेंद्र सिंह धोनी बीसीसीआई के वर्तमान और पूर्व अधिकारी विश्वनाथ आनंद पुलेला गोपीचंद पीवी सिंधु एमसी मैरी कॉम सानिया मिर्जा के पहले दिन मैच की संभावना है।
भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट मैच की टीमों में शामिल खिलाड़ियों को मैच से पहले सम्मानित भी किया जाएगा।
मैच का कार्यक्रम
12:30 से टास होगा।
01:00 मैच शुरू होगा और पहला सत्र 3:00 बजे तक होगा।
3:00 से 3:400 भोजनकाल होगा
3:40 से 5:40 तक दूसरा सत्र होगा
5:40 से 6:00 तक चायकाल होगा।
6:00 से 8:00 तक तीसरा सत्र होगा।