कमिश्नर, एडीजी ने उ.प्र. और बिहार सीमा का किया दौरा सब जगह रही शांति
कुशीनगर ।शनिवार को अयोध्या मंदिर के संदर्भ मे उच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के क्रम मे शांति व्यवस्था परखने के लिए कमिश्नर गोरखपुर जयंत नार्लीकर, एडीजी जयनारायण सिंह सहित स्थानीय अधिकारियों ने तरयासुजान क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी सहित उ.प्र. सीमा का दौरा कर जायजा लिया। बैठक मे उपस्थित लोगों सहित अधीनस्थ अधिकारियों को को निर्देश दिया कि समाज मे इस समय संतुलन बनाए रखे।कही किसी प्रकार की छोटी बातो पर भी ध्यान रखे।सामाजिक सद्भाव बिगड़ने न पाए।यह सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।मौकेपर बिहार के एसडीपीओ नरेश पासवान, एसडीपीओ उत्तम पाल,थाना प्रभारी कुचायकोट रंजीत पासवान, गोपालपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार, उ.प्र. के तमकुहीराज एसडीएम ए आर फारुखी,सीओ नितेन्द्र प्रताप सिंह, एस ओ तरयासुजान कमलेश सिंह, चौकीप्रभारी राजीव कुमार सिंह, ग्रामीण अवधेश राय,दीपेंद्र सिंह, रिंकेश राय, मननलाल श्रीवास्तव,प्रधान लालमन यादव,प्रदीप उपाध्याय ,छोटन पांडेय, घनश्याम गुप्ता, मंटू उर्फ मनोज राय, रिंकू राय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।