यूपी में भी लागू होगा odd-even का फार्मूला

वायु प्रदूषण रोकने के लिए यूपी में भी लागू होगा odd-even का फार्मूला



परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को सौंपा गया है जिम्मा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में odd even के फार्मूले पर बात हुई है।अगर प्रदूषण एक दो दिन में कम नही हुआ तो odd even लागू करेंगे- दारा सिंह चौहान