गोरखपर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से चंपा देवी पार्क में आयोजित भागवत कथा की पूर्णाहुति रविवार कलश पूजन और हवन के साथ हुई। सुप्रसिद्ध कथा वाचक साध्वी आस्था ने विधि विधान पूर्वक हवन को सम्पन्न कराया।
8-14 दिसंबर तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान साध्वी ने कथा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया। इस अवसर मुख्य यजमान व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, तुलस्यान फार्मा के निदेशक राजेश कुमार तुलस्यान, राम नक्षत्र सिंह ट्रेडर्स के महेंद्र सिंह, विजय अग्रवाल, अरुण कुमार मिश्रा, स्वामी नरेंद्रानंद, स्वामी सुमेधानंद, स्वामी अर्जुनानंद, जगरनाथ बैठा, मिथलेश शर्मा, दिनेश चौरसिया, अच्छेलाल गुप्ता, मुन्ना यादव, प्रभा पांडेय आदि मौजूद रहे।
भागवत कथा का समापन