छात्रा को प्रधानाचार्य ने बुरी तरह से पीटा

पानी पीने गई छात्रा को प्रधानाचार्य ने बुरी तरह से पीटा



छात्र छात्राओं ने अपने प्रधानाचार्य पर लगाया आरोप


 


 


गोरखपुर।पानी पीने गई छात्रा को कोआपरेटिव इण्टर कालेज पिपराईच के प्रधानाचार्य ने बुरी तरह से पीटा सूचना पर डायल 100 PRV 3891 व थाना हल्का प्रभारी पहुच गए आपको बताते चले कि को आपरेटिव इंटर कालेज में क्लास 8 में पढ़ने गई छात्रा जोया ने बताया की तबियत खराब होने के कारण मुझे प्यास लगी तो पानी चली गई और अपने बोतल में पानी भरी वही प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने मुझे देख कर बुलाया और बुरी तरह पीटने लगे और मेरा बॉटल भी भेक दिया मैंने सर् से माफी भी मांगी और सर् ने मेरी एक बात भी ना सुनी और डंडे बरसाते रहे जिससे मेरा शरीर पूरे तरह से कापने लगा और मुझे उल्टी होने लगी 
जिसकी शिकायत मैं अपने परिजन से किया तो तत्काल विद्यालय पहुच गए जहाँ अधिकतर छात्र छात्राओं द्वारा लगातार मारने पीटने का आरोप अपने प्रधानाचार्य कमलेश सिंह पर लगाया कुछ छात्र छात्राओं ने मीडिया से बताया कि प्रधानाचार्य हमेशा एसे ही सबको मारते है किसी की तबियत खराब होती है तो किसी का हाथ टूट जाता है वही कुछ छात्र तो डरते हुए बताया कि यदि उन्हें बता चल जाए की मेरी शिकायत किसी ने की है तो उसे और भी मारते है और हम लोग इस स्कूल के प्रधानाचार्य के इस मार की करतूत से भयभीत है और डरे सहमे हुए रहते है जब ये बात प्रधानाचार्य कमलेश सिंह से मीडिया ने सवाल किया की क्या सच्चाई है तो उनका जवाब यही था कि कभी कभी बच्चो को थप्पड़ ठोक देते है ये मार थोड़ी न है बहरहाल जब प्रधानाचार्य की बोली ही ठोकने वाली निकल रही है तो आप अंदाजा लगा सकते है की छात्रों के साथ कैसे व्यहवार करते होंगे ।