पुस्तक विमोचन समपन्न
 

 


आर्यावर्त संस्कृति व संस्कृत उत्थान संस्थान 

के तत्वाधान में आयोजित पुस्तक विमोचन समपन्न


 

 

 

गोरखपुर। आर्यावर्त संस्कृति व संस्कृत उत्थान संस्थान 
के तत्वाधान में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामनेरश पाण्डेय जी (पूर्व प्राचार्य श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ व अखिल भारतीय विद्वत महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष)का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ उन्होने कहाँ की भारतीय संस्कृति को बनाये रखने के लिए संस्कृत भाषा का ज्ञान रखना अति आवश्यक है और संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है  जननी ही नही वरन् विज्ञान की भी जननी है।
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता अनित पाण्डेय जी अपस्थित थे ।। पुस्तक लेखक  आचार्य ऋषि मुनि जी के द्वारा लेखन हुआ उन्होने कहाँ सनातन सभ्यता व संस्कृति के प्रचार प्रसार व समान्य पूजन विधी के जानकारी के सनद्रभ मे कहा ।।
जिसमें मुख्यरूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक संजीव जी व अमरजीत जी उपस्थित रहे ।।
कार्यक्रम संचालन टोली मे सौरभ जी विनय जी उपेन्द्र जी अमरीश जी ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर आचार्य ऋषि द्वारा शुभकामना राशि (चेक)वितरित किया गया ।।