स्वर सागर संस्था की ओर से गीत एवं नृत्य का ऑडिशन सम्पन्न हुआ
गोरखपुर। स्वर सागर संस्था पिछले चार वर्षों की भांति इस वर्ष भी आर. वी. टैलैंट & हण्ट शो के पांचवे सीजन के लिए यूपी के लखनऊ इलाहाबाद,बस्ती, महराजगंज,देवरिया आदि व बिहार के दरभंगा,मुजफ्फरपुर सिवान आदि शहरों से होते हुए आज 15 दिसम्बर को गोरखपुर के होटल ब्लैक हॉर्स में गीत एवं नृत्य का ऑडिशन सम्पन्न हुआ।।जिसमे गोरखपुर व उसके आस-पास के जिलों के लगभग 345 बच्चो ने अपनी डांस व गायन प्रतिभा को मंच पर दिखाया।। जिसमे मुख्य रूप से उर्मिला राय ने 'सोनी तेरे नाल' अदिति ने 'मिले हो तुम हमको',उज्जवल दुबे ने 'तुमको भी गम ने मारा',अंश ने 'बापू सेहत के लिए' आदि गाने गाए।।।वही नृत्य में कशिश, निखिल सैनी,सूरज सिंह,यशवी आदि ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी।। जजो ने बच्चो की प्रतिभाओं को देखा साथ ही उसे और निखारने के लिए प्रतिभागियों को सलाह भी दिए।।गायन में बृज किशोर त्रिपाठी, विनोद पाठक व अवनेंद्र ने बच्चो की प्रतिभाओं को परखा वही नृत्य में मनीष,क्षितिज व धीरज जज की भूमिका ने रहे।। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी रीना तिवारी व विशिष्ठ अतिथि राजेश जी रहे।। कार्यक्रम का संचालन कुंदन व पुनीत पांडेय ने किया।।
उक्त कार्यक्रम के सम्बंध में संस्था अध्यक्ष सुनिशा श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो में कला का सर्वांगीण विकास करना है।।उपाध्यक्ष ऐश्वर्या पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि आर. वी. टैलेंट का फाइनल 19 जनवरी को गोरखपुर में होगा जिसमें जाने माने मशहूर गजल गायक चन्दन दास जी उपस्थित रहेंगे।।
उक्त कार्यक्रम में संजय जयसवाल,मनीष झुनझुनवाला,निधि श्रीवास्तव,गोविंद,ईशिता, नीता,समीर,बलराम सैनी आदि उपस्थित रहे।।