काली शक्ति साधना केंद्र के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ 
काली शक्ति साधना केंद्र के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ

 

 

जीव जन्म से भूखा है : स्वामी अखंडानंद

 

गोरखपुर। मां काली शक्ति साधना केंद्र के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ करते हुए पूज्य बापू अखंडानंद कथावाचक ने कहा कि जीव जन्म से भूखा है जीव के गर्भ में जाने से लेकर मृत्यु उपरांत एक जीवन के समस्त क्रियाएं भूख शांति के आसपास ही रहती है शास्त्रोक्त है कि " विभिक्षित: कि न करोति पापम" अर्थात धूप से पीड़ित प्राणी ऐसा कौनसा पास है जो नहीं कर सकता है।अत: आज  समाज में जो कुछ भी घटनाएं घटित हो रही हैं वह कहीं ना कहीं भूख के इर्द-गिर्द भी होती हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ दोपहर 12:00 बजे से गोलघर काली मंदिर से महिला एवं पुरुष वह बच्चों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया जो पूरे भक्ति के साथ गोलघर व सिनेमा रोड होते हुए विजय चौक सिनेमा रोड पहुंचकर कलश स्थापना के साथ व्यासपीठ की पूजा-अर्चना हुई कथावाचक ने उपस्थिति श्रोताओं से भय मुक्त भारत के निर्माण में जनसहयोग अपील के साथ संकल्प दिलवाया

संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक यशवंत सिंह ने हमारे संवाददाता से बताया कि भैया जी का दाल भात परिवार के माध्यम से संगठन का उद्देश्य है कि केवल कुछ लोगों को भूख मुक्त कराने का नहीं है अपितु मानवता की अंतिम सीढ़ी पर खड़े ऐसे दीन दुखी गरीब दिव्यांग कुष्ठ रोगी बुजुर्ग एवं असहाय लोगों की सहायता कर पेट की आग को शांत कराना है। आज के कार्यक्रम में मुख्य यजमान अनु सोनकर के माता पिता उनके परिवार जान रहे दीप प्रज्वलन प्रोफेसर राजवंत राव गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने किया खचाखच भरे पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का रसपान किया कार्यक्रम का संचालन आशीष रंग उठा वह व्यापारी नेता रमेश गुप्ता ने किया।

 इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडे, दुर्गा प्रसाद राय, भानु प्रकाश गुप्त, सुरेश चंद्र जायसवाल, दिनेश मोदी, शिवराज मलकानी, अमित अग्रवाल, राजू शाही,

सनी शाही, राजन तिवारी, अनिल कुमार गुप्ता, अजय जायसवाल,राजेश निभानी, संदीप चौधरी, आशुतोष त्रिपाठी, नरेंद्र जयसवाल, मणिनाथ गुप्ता, कनक हरि,सोनू निगम, महानंद यादव, बहराइच से  यशपाल जी महराज नागा संत श्री शंकर गिरी जी महाराज प्रयागराज गुजरात से सत्य गिरी जी महाराज समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे