मेगास्टार व गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद श्री रवि किशन जी की पुत्री रीवा किशन जी के हिंदी मूवी का- सब कुशल मंगल फ़िल्म का, मंगलवार को जारी हुआ ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर लांच पर रिवा किशन को मिला पिता का आशीर्वाद
फिल्म के ट्रेलर की पूरे पूरे देश में प्रशंसा
3 जनवरी को होगी फ़िल्म रिलीज
(रवि प्रकाश गुप्ता)
गोरखपुर।सांसद रवि किशन की बेटी रीवा किशन अपने पिता के ही नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही है। वह भी पिता की तरह फिल्मी दुनिया में नया मुकाम हासिल करने के लिए जुटी हुई है। रीवा किशन की पहली फिल्म सब कुशल मंगल का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया। इसमें रीवा किशन निर्भीक व बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। उनकी निर्भीकता व कॉमेडी के लिए फिल्म एक्सपर्ट्स द्वारा उनकी काफी सराहना की जा रही है। फिल्म में रीवा के अलावा मुख्य भूमिका में अक्षय खन्ना व प्रियांक शर्मा भी हैं। फिल्म के निर्देशक करण विश्वनाथ कश्यप है। यह फिल्म 3 जनवरी को रिलीज होगी। फ़िल्म की कहानी बिहार में प्रचलित 'पकड़ौआ विवाह' पर आधारित है। सांसद व अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन की यह डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता नितिन मोहन हैं।