<no title>

 


भईया जी का दाल भात" के उद्देश्यो को समर्पित श्रीमद भागवत कथा 



गोरखपुर।माँ काली शक्ति साधना केंद्र की दिव्य अवधारणा,
भूखमुक्त भारत का संकल्प "भईया जी का दाल भात" के उद्देश्यो को समर्पित श्रीमद भागवत कथा कथा व्यास पूज्य अखंडानंद जी द्वारा, का द्वितीय दिवस का शुभारंभ आज के यजमान युवा नेता दीनवन्धु प्रताप सिंह जी के माता व पिता जी व वैदिक विद्वानों के मंत्रोचार पूजब अर्चन व दिप प्रज्वलन से हुआ।
पूज्य महाराज जी का माल्यार्पण शहर के गणमान्य श्रीमान शेषमणि शर्मा जी (अडिशनल कमिशनर ग्रेड 1),सुधीर वर्मा जी (शुद्ध प्लस),संजय सिंघानिया,अरसद जमाल,राम मोहन अग्रवाल,देवेश वैश्य,रमेश गुप्ता, राजन तिवारी व पंडित रुक्मणि नारायण मिश्र जी (प्रयाग) ने किया।
आज पूज्य महाराज ने दान के महत्व पर प्रकाश डाला व आगे कहा की क्रिया और लीला में अंतर है,जगत के उतपत्ति में लीला है और यही प्रभु की लीला है,प्रारम्भ,मध्य,अंत ही सत्य है व सर्वथा सर्वदा सत्य है।
ऐसे सत्य स्वरूप परमात्मा का हम ध्यान करते है।
भागवत जाता का श्रोता ऐसा होना चाहिए जिस श्रोता के अन्दर जिज्ञाषा,श्रद्धा व निर्लेश्वर होना चाहिए। वक्ता कैसा होना चाहिए यह आप को पता होना चाहिए जो आचरण को निष्काम भाव से प्रकट करता हो,जब गुरु व मंदिर में जाये तो कभी खाली हाथ नही जाना चाहिए,व नही जाए।श्रोता व भक्तो का ये ही लक्षण है।।
परमात्मा दिखाई नही देता, न ही उसका जन्म होता है और नही मरता है वह तो सर्व व्यापी है।कथा यदि मन से श्रवण करेंगे तो आप को स्वतः आप के प्रश्नों के हल या उत्तर मिलते जायेगे।।आज कथा का रसपान करने के लिए श्री वासुकी नाथ अग्रवाल जी प्रमुख व्यवसायी,श्री काशीराम जी (जॉइंट कमिशन)र्जी,श्री रमेश चंद्र दुबे रंजीत ओझा जी महानन्द जी व व्यवस्था  समिति से "भईया जी का दाल भात"के यशवंत सिंह ने दाल भात परिवार की परिकल्पना पर विस्तार से चर्चा की व भूखमुक्ति के लिए "एक मुट्ठी अनाज",
"भूख मुक्त समाज", के लिए आह्वान किया।
अंत मे आरती में श्री राहुल श्रीवास्तव जी निवर्तमान महानगर अध्यक्ष बीजेपी, श्री संतोष गोयल,प्रताग से पधारे मुन्ना सिंह जैकेश सिंह,ललिन शुक्ल,पंकज सिंह,ओम मिश्र इत्यादि।
कथा में पधारे अतिथिओ का संस्था के प्रमुख गुड्डू मिश्र व दुर्गा प्रसाद राय जी ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
संचालन श्री आशीष रूंगटा जी व दीनवन्धु प्रताप सिंह जी ने किया।