श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

गरीबों को भोजन कराती है दाल भात संस्था


संस्था की ओर से 16 से 22 तक किया जाएगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन


गोरखपुर। गरीबों को भोजन कराने वाली प्रयागराज की संस्था भैया जी का दाल भात परिवार की तरफ से पहली बार गोरखपुर के परिणय स्थल मैरेज हाउस में 16 से 22 दिसंबर को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है वाणिज्य कर के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 वी0एन0 दिवेदी से कथावाचक बने स्वामी अखंडानंद द्वारा कथा सुनाया जाएगा, गोरखपुर यह उनकी 15वीं कथा होगी। दाल भात संस्था के संस्थापक गुड्डू भैया ने बातचीत में बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के पीछे अधिक से अधिक लोगों को मानव सेवा के कार्य से जोड़ना है और कोई भी गरीब व्यक्ति या कोई भी जीव भूखा ना सोए इसलिए दाल भात संस्था लगातार कार्य कर रही है स्वामी अखंडानंद का कहना है कि मां शक्ति के उपासक हैं ऐसे में नारी का उनके जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान है प्रयागराज के मूल निवासी और गोरखपुर के वाणिज्य कर  विभाग मे तैनात   स्वामी अखंडानंद को पहली बार हरिद्वार मे ही पहली बार कथा मे जाने का अवसर प्राप्त हुआ था और वहीं पर उन्होंने पहली कथा कही थी स्वामी अखंडानंद ने कुछ भी पुराणों और गंतु से जीवन का यथार्थ सीखा था और बोलते गए समय का ध्यान रखते हुए लगातार 2 घंटे तक बोलते रहे और फिर मंच से उतरने के बाद मुख्य कथावाचक ने उन्हें अखंडानंद का नाम दिया और यह कहा कि वे इस नाम से व्यासपीठ भी संभाल सकते हैं।