टीचर पात्रता परीक्षा (टेट) का आयोजन आज

 


टीचर पात्रता परीक्षा (टेट) का आयोजन आज


गोरखपुर के 106 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हो रही है परीक्षा


प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली 2:00 बजे से 4:30 बजे तक


गोरखपुर जिले में आयोजित परीक्षा में 99142 विद्यार्थी होंगे सम्मिलित


सुरक्षा इंतज़ामों के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया है परिवर्तन


यह जानकारी अवधनामा/सूर्या समाचार को एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने दी, जो परीक्षा के नोडल अधिकारी है