मां शाकंभरी का सातवां वार्षिक प्रकोटसव 7 जनवरी को
गोरखपुर। मां शाकंभरी का सातवां वार्षिक प्रकोटसव 7 जनवरी दिन मंगलवार को होगा इस उपलक्ष में शोभा यात्रा अखंड ज्योति दुर्गा सप्तशती पाठ माता जी का भव्य श्रृंगार, मंगल पाठ, नृत्य नाटिका, छप्पन भोग एवं सवामणी का आयोजन किया जाएगा। हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया गया कि 7 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 8:00 बजे काली मंदिर गोलघर से निशान यात्रा मनोहर जी पारीक दुर्गापुर की सानिध्य में प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होकर उत्सव स्थल गोकुल अतिथि भवन सिविल लाइंस को पहुंचेगी समय 12:56 से दीप प्रज्वलित कर अनीता संथालिया (लाली) एवं लक्ष्मी जोशी के द्वारा भव्य मंगल पाठ प्रारंभ किया जाएगा इस दौरान भजनों की प्रस्तुति पंकज जोशी कोलकाता व भाई मनोहर जी पारिक दुर्गापुर द्वारा एवं नृत्य नाटिका आलोक एंड पार्टी देवरिया द्वारा किया जाएगा मां शाकंभरी जिन्हें मारवाड़ी समाज कुलदेवी के रूप में पूजता है। मां का मुख्य मंदिर राजस्थान के झुंझुनू जिले में उदयपुर वाटी के सकराय नामक गांव में स्थित है।
उक्त जानकारी मां शाकंभरी भक्त मंडल गोरखपुर के श्री अरविंद संथालिया, श्री अभय अग्रवाल, अजय पोद्दार तथा एस0के सुल्तानिया कालीबाड़ी मंदिर में प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।