बच्चों संग मनाया गणतंत्र दिवस

इनर व्हील क्लब आफ गोरखपुर रैनबो ने बच्चों संग मनाया गणतंत्र दिवस



गोरखपुुु। इनर व्हील क्लब आफ गोरखपुर रैनबो की अध्यक्षया मनीषा सिंह ने गणतंत्र दिवस मनाने के लिए किसी स्कूल में जाकर नहीं बल्कि राप्ती नगर के एक मोहल्ले में वहां के आस पास के गरीब बच्चों को एकत्रित करके उनके साथ  मनाया।
मनीषा सिंह ने बताया कि इन गरीब  बच्चों के है  अन्दर बहुत सारी प्रतिभा भरी हुई है यदि उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर दिया जाये तो ऐ लोग अपने साथ साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में झंडारोहण के बाद बच्चो ने नृत्य और संगीत प्रस्तुत किये तथा  क्लब की तरफ से बच्चों को लड्डू संग खाने पीने का समान वितरित किया गया। रैनबो की सचिव डा शाल्वि कुमार , सुगम सिंह, श्रीमती किरन पांडेय उपस्थित रही।