बकाया भुगतान को लेकर की मुलाकत  मैनेजर ने भुगतान करने का दिया आश्वासन

चेयरमैन गन्ना समिति केन मैनेजर से बकाया भुगतान को लेकर की मुलाकत


 मैनेजर ने भुगतान करने का दिया आश्वासन



गोरखपुर। गन्ना मिल पिपराइच पर गन्ना किसानों  का करोड़ों बकाया भुगतान को लेकर  केन मैनेजर से मुलाकात कर  गन्ना समिति के चेयरमैन बृजभूषण सिंह जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रताप मल व  राम बदन सिंह गन्ना किसान  जय सिंह अनिरुद्ध सिंह आदि लोगों ने मांग किया कि  गन्ना किसानों का भुगतान तत्काल किया जाये।
केन मैनेजर पिपराइच ने आश्वस्त किया कि कल 15 दिसंबर 2019 तक का 120000000 रुपये गन्ना किसानों के खातों में हस्तांतरित कर दिया जाएगा ।