जनसेवा सम्मान-2020


 
जय सिंह सहित संत गाडगे जनसेवा सम्मान-2020  से सम्मानित किये गए अन्य सामाजिक विभूतिया



लखनऊ। मदर सेवा संस्थान द्वारा उ.प्र. सांस्कृतिक निदेशालय के सहयोग से 28 से 30 जनवरी 2020 तक तीन दिवसीय बाल किलकारी का आयोजन किया गया । बाल्मिकि रंगशाला संगीत नाटक अकादमी में होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे किया गया । इस कार्यक्रम में रंगोली, कलश सज्जा, मेंहदी, नृत्य, निबंध लेखन, पेंटिग, कविता लेखन, स्लोगन, गायन, फैन्सी ड्रेस एवं किडस माडलिंग, नुक्कड़ नाटक एवं लघु नाटक का मंचन किया गया |
आज 29 जनवरी, 2020 को मदर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन विभूतियों को सम्मानित किया गया जो अपने महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए सामाजिक जीवन में समाज व देश के लिए हमेशा सकारात्मक सहयोग व कार्य निरंतर करते रहते है, जिससे समाज व देश मजबूत होने में अग्रसर है |  समाज के इन विभूतियों को समारोह के मुख्य अतिथि श्री शबीहुल हसनैन, पूर्व न्यायधीश व श्री  कौशल किशोर, प्रोफ़ेसर लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा "संत गाडगे जनसेवा सम्मान-2020" से श्री जय सिंह, आईआईएस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार सहित श्री रामेश्वर दयाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसवां, सीतापुर, श्री अनूप कुमार, साईफर आपरेटर, पूर्वोत्तर रेलवे, श्री ललित दिवाकर, निजी सचिव मा0 मंत्री अतुल गर्ग, उ0प्र0 सचिवालय, श्री गिरिश चन्द्र रजक, उप निदेशक, पंचायती राज निदेशालय, उ0प्र0, श्री राजू कनौजिया, मुख्य लेखाधिकारी, उ0प्र0 जल निगम, लखनऊ, श्री प्रहलाद कनौजिया, चीफ फार्मासिस्ट राजकीय संयुक्त टी0बी0 चिकित्सालय, लखनऊ,  श्री ओमकार, समीक्षा अधिकारी शक्ति भवन, श्री अशोक कनौजिया, से0नि0 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, श्री विनोद कुमार, अवर अभियंता (प्र0) लोकनिर्माण विभाग, लखनऊ, को संत गाडगे जनसेवा सम्मान-2020 से अलंकृत किया गया | यह जानकारी संस्था के सचिव व फ़िल्म अभिनेता महेश चंद्र देवा ने दी ।