खिचड़ी मेला ड्यूटी में लगे सभी जवान ड्यूटी के प्रति  संवेदनशील रहें

खिचड़ी मेला ड्यूटी में लगे सभी जवान ड्यूटी के प्रति  संवेदनशील रहें- एसएसपी



गोरखपुर। मकर संक्रांति मेला संबंधित गोरखनाथ मंदिर में लगे सभी जवानों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता व जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन द्वारा ब्रीफ किया गया तथा ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने अपने मातहतों से कहा कि मेला परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को चेकिंग करके ही खिचड़ी चढ़ाने को जाने दिया जाए किसी भी प्रकार की कोई जवान या संबंधित अधिकारी कोताही सुरक्षा के प्रति ना बरतें अगर कोई अधिकारी या संबंधित कर्मचारी कोताही बरतते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ  वैधानिक कानूनी कार्रवाई  की जाएगी  क्योंकि  गोरखपुर जनपद का  खिचड़ी मेला महोत्सव  सबसे बड़ा  महोत्सव है यहां खिचड़ी चढ़ाने हेतु देश-विदेश के श्रद्धालु गोरखनाथ बाबा को आकर  खिचड़ी चढ़ाते  व मेले का आनंद लेते हैं  मेले में  लाखों की भीड़  उमड़ती है इसलिए सभी जवान  अपने-अपने ड्यूटी पर संवेदनशील रहें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें इस अवसर पर एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ एसडीएम सदर सुरेश राय  26 बटालियन पीएसी, एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह आदि अधिकारी एवं जवानगण मौजूद रहे।