झारखंडी महादेव मंदिर पर आयोजित हुए मूर्ति स्थापना व कलश यात्रा में सदर सांसद हुए शामिल
गोरखपुर । लोकप्रिय सांसद श्री रवि किशन शुक्ला आज झारखंडी महादेव मंदिर पर मूर्ति स्थापना और कलश यात्रा में शामिल हुए और भगवान शंकर के शिवलिंग पर बेलपत्र फूल जल चढ़ाकर उनका पूजा पाठ किया व कलश यात्रा को पीला झंडा लेकर पैदल यात्रा किया अपने बीच में सांसद को देख हर बार की तरह इस बार भी सेल्फी लेने वालों की भीड़ होड़ मच गई आस्था के संगम में और महादेव के चरणों में जाकर सदर सांसद भी भक्तिमय हो गए इस यात्रा में उनके साथ नागर विधायक राधा मोहन अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह रणविजय सिंह जुगनू सांसद पी आर ओ पवन दुबे व शिव मंदिर सेवा समिति के तमाम कार्यकर्ता वह शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।