सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं एसपी ट्रैफिक

 


गरीब बेसहारा बच्चों को कराया नौकायन रामगढ़ ताल की सैर


सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं एसपी ट्रैफिक



गोरखपुर। समाज में ऐसे भी अधिकारी हैं जो गरीब बेसहारा मजलूम के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते रहते हैं उनमें से एक है गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा जो अपने तमाम व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद भी समय निकालकर इन मासूम बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाया। आज जहां नए साल का जश्न लोग बड़े-बड़े होटलों मॉल रेस्टोरेंट पार्को में नए साल के आगाज का जश्न मना रहे तो वही एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने समाज के उन मासूम गरीब बेसहारा बच्चों के साथ रामगढ़ ताल नौकायन की बच्चों को सैर कराई इतना ही नहीं बच्चों ने नौकायन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपनी तोतली जुबान से गाना चुटकुला देश भक्ति गीत भी गाया।
 सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाने वाली एसपी ट्रैफिक की पत्नी सीमा वर्मा भी उनके इस कार्यों में लगी रहती है और गरीब बेसहारा बच्चों के साथ नौकायन तारामंडल पर नए साल का जश्न इन बच्चों के साथ मनाया एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि पिछले 2 साल पहले भी गरीब बेसहारा बच्चों को नौकायन तारामंडल की सैर कराया गया था। बच्चो को यहां की प्राकृतिक सुंदरता को बच्चों ने देखा और बहुत ही खुश हुई बच्चों के चेहरे पर यह मुस्कान देखकर दिल को बहुत खुशी होती है। 


बता दे कि एशियन सहयोगी संस्था की यह बच्चे बड़ी संख्या में नौकायन तारामंडल पर पहुंचे और अधिकारी के साथ नए साल का जश्न को सेलिब्रेट किया इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक व उनकी धर्मपत्नी ने अपने हाथों से बच्चों को बिस्कुट टॉफी अन्य समान उपहार के तौर पर बच्चों को दिया गया।