शिक्षा क्रांति व सामाजिक परिवर्तन का सबसे बड़ा माध्यम : डॉ शुभांकर पांडेय
गोरखपुुुर। किसान इंटरमीडिएट कॉलेज अाभूराम तुर्कवलिया गोरखपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन स्वयं सेवक व सेविकाओं ने श्रमदान किया विद्यालय व निकट के गांव आभूराम में साफ सफाई की तथा साक्षरता अभियान चलाया वी ग्रामीणों को साक्षर बनाने तथा साक्षरता के प्रति जागरूक किया आज के बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंडित ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पी जी कॉलेज के वरिष्ठ आचार्य शुभांकर पांडेय ने कहा कि शिक्षा हमारा सर्वांगीण विकास करती है। हम सभी शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र व समाज का नव निर्माण कर सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रम इसके लिए एक सशक्त माध्यम है।कार्यक्रम अधिकारी श्री डी एन यादव ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब उस राष्ट्र के नागरिक साक्षर व शिक्षित हो। हम स्वयं शिक्षित हो और दूसरो को भी शिक्षित करे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डी एन त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक व देशभक्ति के विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ शोभित श्रीवास्तव ने किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पन्ने लाल गुप्ता, जितेंद्र यादव, अभिषेक त्रिपाठी, विकास दीक्षित, अमरनाथ त्रिपाठी, अमरनाथ गौड़, विकास पांडेय, बजरंगी गुप्ता,गंगा प्रसाद, आदि लोग उपस्थित रहे।