अमर उजाला फाउंडेशन निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन

अमर उजाला फाउंडेशन निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन


गोरखपुर।अमर उजाला का हेल्थ रथ का आयोजन रविवार को सहारा स्टेट में किया गया सहारा स्टेट आवासी कल्याणकारी समिति के सहयोग से भारत माता मंदिर के पास निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर शालिनी अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पराग अग्रवाल और डेंटल सर्जन डॉ प्रियंका वर्मा ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया और फिर उसके बाद निशुल्क दवाइयां भी वितरण कराई गई। इस दौरान डॉक्टरों के द्वारा शुगर की जांच भी कराई गई। अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से लगाया जाए इस स्वास्थ्य शिविर में दवा कारोबारी अमित सिंघानिया अरुण बंका अभिषेक गोयल मनीष रुंंगटाऔर नारायण खेमका की तरफ से निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई रानी पैथोलॉजी के निदेशक डॉक्टर अतुल मिश्रा जी के द्वारा शुगर का निशुल्क जांच किया गया अमर उजाला के हेल्थ रात से निशुल्क दवाइयां वितरित कराई गई सहारा स्टेट आवासी कल्याणकारी समिति के अध्यक्ष डॉक्टर ए0पी0 त्रिपाठी,सचिव मनजीत सिंह, प्रबंधक प्रमोद राव, शंभू राय,हरिकर सिंह,सर्वेंद्र विक्रम सिंह, सुभाष गुप्ता, संजय सिंह, महेंद्र मिश्रा, और उदय शंकर ओझा, स्वास्थ्य शिविर में विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का यह कहना था कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है समिति की तरफ से हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाएगा।