पूर्वांचल डिस्कॉम के बिजली आशु लेखकों का तृतीय सम्मेलन रविवार को
गोरखपुर।भारतीय मजदूर संघ से संबंध विद्युत परिषद आशुलेखक संघ उ0प्र0 के पूर्वांचल डिस्कॉम के आशुलेखकों का तृतीय वार्षिक सम्मेलन दिनांक 9 फरवरी रविवार को सहयोग सदन मोहद्दीपुर गोरखपुर में होगा। जिसका उद्घाटन विद्युत परिषद आशुलेखक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह 'कलहंस' द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी पूर्वांचल डिस्कॉम के अध्यक्ष अमरनाथ पांडे व महामंत्री हरिओम गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।
सम्मेलन में आशुलेखकों के भर्ती बिंदु के मामले में कारपोरेशन की पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय दिनांक 21.11.2014,16.01.2017 व 12.09.2019 के अनुपालन में 1970 का रेगुलेशन लागू करते हुए सभी आशुलेखकों को नियुक्ति तिथि से रू0 1350-2160 का वेतनमान एरियर सहित अनुमन्य कराया जाना मुख्य मुद्दा होगा।
डिस्कॉम के कोषाध्यक्ष श्री ओम कुमार गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष वीके सिंह कलहंस के साथ श्री रामनाथ यादव एवं जे0सी कलानी केंद्रीय महामंत्री सहित पूर्वांचल डिस्कॉम के अधीनस्थ वितरण तथा पार्षद कार्यालयों में तैनात तमाम आंशुलेखक उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन के द्वितीय बेला पूर्वांचल डिस्कॉम की नई कार्यकारिणी का गठन होगा।