एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ प्रचार-प्रसार की शुरुआत
एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ प्रचार-प्रसार की शुरुआत, निकाली गई रैली व किया गया संगोष्ठी का आयोजन।

 

लखनऊ। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ पर प्रचार-प्रसार, रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन ग्राम हिन्दू खेड़ा, मजरा पहाड़पुर, बनी, सरोजनी नगर, लखनऊ में दिनांक- 25 फरवरी 2020 को किया गया, जिसका उद्घाटन रैली को झंडी दिखाकर श्री लालजी प्रसाद निर्मल, माननीय अध्यक्ष, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का लक्ष्य समझाया गया। राष्ट्र के सभी राज्यों के बीच आपस में प्रेम, भाईचारे और संस्कारों का आदान-प्रदान करना। देश के एकीकरण के लिए लोगों के बीच नव ऊर्जा का संचार करने का उद्देश्य। राज्यों के बीच शिक्षा, पर्यटन, व्यापार आदि मजबूत करने का उद्देश्य। दो अलग-अलग राज्यों के लोगों को एक-दूसरे राज्यों की संस्कृति और सभ्यता को समझने एवं अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का मकसद। सशक्त भारत का निर्माण करने का उद्देश्य के बारे में जागरूकता भरी सन्देश दिए |

इस अवसर पर संगोष्ठी में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” भारत सरकार द्वारा शुरु की जाने वाली नयी पहल है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल (31 अक्टूबर 2015) की 140वीं वर्षगाँठ के अवसर पर की थी। भारत विश्वभर में अपनी एकता, शान्ति और सद्भाव के लिये जाना जाता है। इसलिये, ये पहल सरकार द्वारा किया गया वो प्रयास है जिससे पूरे देश में लोगों को एक-दूसरे से जोड़कर एकता, शान्ति और सद्भावना को बढ़ावा दिया जा सकेगा। ये देश के विकास को नयी ऊँचाईयों तक ले जाने के लिये किया गया महत्वपूर्ण कार्य है। इस योजना का उद्देश्य लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के साथ ही साथ देश में शान्ति और सद्भावना को बढ़ावा देना हैं। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल राय ने कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के तहत राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के बीच गहरे संबंध स्थापित करने और राष्ट्रीय एकीकरण की भावना का विकास करने का उद्देश्य के साथ-साथ “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के तहत आज के युवाओं के अंदर राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास करना है जो  लंबे समय के कार्यक्रमों को स्थापित किया जाएगा। अलग-अलग राज्यों की भाषा, खान-पान, संस्कृति रीति-रिवाज, पहनावा आदि को समझकर और उनकी संस्कृति से जुड़कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ समाजसेवी श्री आशीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के विकास करने और इसे तरक्की के पथ पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य के साथ-साथ राष्ट्र के प्रत्येक युवा, महिलाओं, बुजुर्गों आदि ख्याल रखते हुए कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की है, जिसका बड़े स्तर पर लोगों को फायदा भी पहुंचा है। उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की एकता, अखंडता और संस्कृति को कायम रखने के मकसद से 31 अक्टबूर 2015 को, “राष्ट्रीय एकता दिवस” के मौके पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की शुरुआत की है।

कार्यक्रम  अधिकारी श्री जय सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के विकास करने और इसे तरक्की के पथ पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य के साथ-साथ राष्ट्र के प्रत्येक युवा, महिलाओं, बुजुर्गों आदि ख्याल रखते हुए कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की है, जिसका बड़े स्तर पर लोगों को फायदा भी पहुंचा है और अभी इस जागरूकता अभियान को चलाकर और फायदा पहुँचाना है | लोक सांस्कृतिक कलाकारो और जादू कार्यक्रम के माध्यम से एक भारत- श्रेष्ट भारत के बारे में जानकारिया डी गई | कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर अजीत सिंह, राम सिंह, आशीष चौधरी, विकास, विशाल, राजेश, शिव सहाय, विवेक सहित सहित सैकड़ों ग्रामवासी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |