जागरूकता अभियान

एनडीआरएफ ने  कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान



 गोरखपुुुर। कोरोना वायरससे बचाव एवं रोकथाम हेतु 11 एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट मेडिकल डॉ अमित नंदन त्रिपाठी गोरखपुर में स्थित रेलवे हॉस्पिटल एवं गोरक्षनाथ एयरपोर्ट में करोना वायरस से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया। जागरूकता में मुख्यतः कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव से जुड़ी जानकारी सभी को दी गई। इस दौरान सभी को जानकारी दी गई कि शुरुआती लक्षणों से अंदाजा लगाया जा सकता है जैसे सांस लेने में थोड़ी तकलीफ खांसी या बहती हुई नाक व बुखार। करोना परिवार के कुछ वायरस बेहद खतरनाक होते हैं जैसे सार्स (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम) और मर्स (मिडिल ईस्ट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम) । बुहान से शुरू हुई इस महामारी के लिए जिम्मेदार विषाणु को नावेल कोरोना वायरस या एनकोव का नाम दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में की शुरुआत बुखार से होती है और उसके बाद सूखी खांसी का हमला होता है।हफ्ते भर तक ऐसी ही स्थिति रही तो सांस की तकलीफ शुरू हो जाती है। गंभीर मामलों में यह निमोनिया या सार्स बन जाता है किडनी फेल होने की स्थिति बन जाती है और मरीज की मौत भी हो सकती है। कोरोना वायरस के ज्यादातर मरीज उम्रदराज लोग हैं खासकर बह जो पहले से पार्किसन या डायबिटीज जैसी बीमारियों से जूझ रहे हो। कोरोना से बचाव के उपाय विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रभावित इलाके लोगों को पहले से निर्धारित सामान्य सावधानी उपाय बचने की सलाह दी है खतरे को कम किया जा सके। इन उपायों में हाथ साफ रखना, मास्क पहनना लोगों से 3 फिट की दूरी रखें वो एक दूसरे को न छुए और खानपान की सलाह भी शामिल है । सांसों के किसी तकलीफ से संक्रमित मरीजों के करीब जाने से लोगों को बचने की सलाह सभी को दी गई। नियमित रूप से हाथ साफ करते रहें खासकर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद, पालतू या जंगली जानवरों से दूर रहने की सलाह भी दी गई। कच्चा या अध्यापक का मांस खाने से मना भी किया गया। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को छींक आने की सूरत में सामने खड़े लोगों को बचाने की सलाह दी गई है जैसे नाक पर कपड़ा या टिशू रखना, सामने खड़े व्यक्ति से फासला बना कर रखना, नियमित रूप से साफ-सफाई बरतने की भी बात कही गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन को ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिनमें करीब के लोगों के संक्रमित होने के मामलों की पुष्टि हुई है।
यह जागरूकता अभियान उप कमांडेंट श्री पी एल शर्मा  11 एनडीआरएफ के नेतृत्व में किया जा रहा है इस जागरूकता अभियान के दौरान डॉ श्री डीएल चौरसिया सीएमओ, डॉ मनमन नाथ , डॉ अनीता, डॉ स्नेह लता, डॉक्टर तनु वर्मा, डॉ पीके श्रीवास्तव, अयाज अहमद, डॉक्टर जितेंद्र एवं गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर श्री एके द्विवेदी अपनी टीम के साथ व एनडीआरएफ की टीम कमांडर गोपी गुप्ता अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।