लॉक डाउन में फंसे राहगीरों को कराया भोजन

सिख समुदाय ने लॉक डाउन में फंसे राहगीरों को कराया भोजन


गोरखपुर।भारत सरकार ने फंसे हुए यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जैसे ही बस सेवा शुरू की वैसे ही हजारों की संख्या में लोग अपने अपने घरों की तरफ दौड़ पड़े । दिल्ली से बसों में भर भरकर यूपी और बिहार के लोग गोरखपुर जिले के नौसढ चौराहे पर एकत्र होने लगे ,जहां से थर्मल चेकिंग के बाद उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा था ।
 बहुत से राहगीर कई कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा किए थे  । ऐसे भूखे प्यासे यात्रियों को भोजन और पानी की व्यवस्था के लिए गोरखपुर के पैडलेगंज स्थित सिख समुदाय आगे आया और पैडलेगंज के सिख समुदाय के लोगों ने नौसढ चौराहे पर 6000 से 10000 लोगों को भोजन और पानी की व्यवस्था कराया ।