वरिष्ठ पत्रकार श्री घनश्याम मिश्रा की पत्नी पद्मावती मिश्रा का पीजीआई हुआ निधन
देवरिया। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री घनश्याम मिश्रा की पत्नी पद्मावती मिश्रा का पीजीआई लखनऊ में तड़के सुबह करीब सात बजे हुआ निधन। मीडिया जगत के साथ ही शुभचिंतकों में शोक कि लहर ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करे और इस दुःख कि घड़ी से उबरने के लिए परिवार के सभी लोगो शक्ति प्रदान करे।