चौकी इंचार्ज कौड़ीराम विवेक शुक्ला ने वर्षों से बिछड़े पति पत्नी को समझा बुझाकर मिलाया
पति पत्नी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हंसी खुशी से साथ रहने का लिया संकल्प
गोरखपुर । बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम धस्का के निवासी दंपति डब्लू पुत्र सुंदर प्रसाद व उनकी पत्नी आरती के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था जिसमें आज दिनांक 5 /3/20 20 को डब्लू की पत्नी आरती पुलिस चौकी कौड़ीराम पर आकर अपने पति के कार्यो से असन्तुष्ट होकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया । आरती की बात को सुनकर चौकी इंचार्ज कौड़ीराम विवेक शुक्ला ने डब्लू को तत्काल बुलाकर दोनों पक्षों की बात सुनी। चौकी इंचार्ज ने अपनी सूझबूझ, व सराहनीय पहल से उक्त दम्पती को समझाया जिससे दम्पती ने एक दूसरे के साथ पुनः दांपत्य जीवन व वैवाहिक जीवन व्यतीत किये जाने के लिये अपनी रजामंदी व सहमति जताई। व उक्त दंपति ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने अपने मनमुटाव को खत्म करके चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला के प्रति आभार जताया ।